Advertisement

आइएएस पोते रव‌ि के गम में दादी भी चल बसीं

कर्नाटक के बेंगलूरू में आइएएस डीके रवि की मौत को उनकी दादी बर्दाश्त नहीं कर पाईं और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इस परिवार में कुछ ही दिन के भीतर मौत की यह दूसरी घटना है।
आइएएस पोते रव‌ि के गम में दादी भी चल बसीं

रेत माफिया और कर की चोरी करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने वाले आईएएस अधिका‌री डी. के. रवि की खुदकुशी का सदमा उनकी दादी भी बर्दाश्त नहीं कर पाईं। शुक्रवार को उनकी दादी की मौत हृदयगति रुकने से हो गई।

कर्नाटक सरकार ने रवि की मौत की सीबीआई जांच से इनकार कर दिया जब‌कि उनके परिजन इस आधार पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं कि रवि जैसा दिलेर अधिकारी कभी खुदकुशी कर ही नहीं सकता।

मामले की जांच सीआइडी के हवाले की गई है जबकि पूरे कर्नाटक में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad