केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, 'आर्थिक अपराध में शामिल अगर विदेश भागे तो उनकी संपत्ति जब्त हो जाएगी। सरकार इसके लिए भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल लेकर आ रही है।'
दीव में मेहुल चोकसी और नीरव के विदेश भाग जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पैसा लेकर भागने वालों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने कहा कि विधयेक में यह प्रावधान किया गया है कि जो बैंक से पैसा लेकर विदेश भाग जाता है और पैसा नहीं लौटाता है तो सरकार को उसकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार होगा, जबकि इससे पहले यह प्रावधान नहीं था।
Opposition levels allegations that some Nirav & Choksi fled abroad. We will present a fugitive economic offenders bill before Parliament. Earlier offenders used to flee abroad&their properties weren't seized. Now their properties will be seized under the bill:Rajnath Singh in Diu pic.twitter.com/JcCd9V7kLC
— ANI (@ANI) April 21, 2018
कानून मंत्रालय ने देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधी और डिफॉल्टर की संपत्ति जब्त करने का अधिकार देने वाले विधेयक के मसौदे पर सहमति दे दी है। यह विधेयक इस बजट सत्र में भी प्रस्तावित किया गया था। गौरतलब है कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक का लगभग साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश फरार हो गए हैं। सीबीआई और ईडी सहित कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।