Advertisement

आर्थिक अपराधी विदेश भागे तो संपत्ति होगी जब्तः राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, 'आर्थिक अपराध में शामिल अगर विदेश भागे तो उनकी संपत्ति जब्त...
आर्थिक अपराधी विदेश भागे तो संपत्ति होगी जब्तः राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, 'आर्थिक अपराध में शामिल अगर विदेश भागे तो उनकी संपत्ति जब्त हो जाएगी। सरकार इसके लिए भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल लेकर आ रही है।'

दीव में मेहुल चोकसी और नीरव के विदेश भाग जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पैसा लेकर भागने वालों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने कहा कि विधयेक में यह प्रावधान किया गया है कि जो बैंक से पैसा लेकर विदेश भाग जाता है और पैसा नहीं लौटाता है तो सरकार को उसकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार होगा, जबकि इससे पहले यह प्रावधान नहीं था।

कानून मंत्रालय ने देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधी और डिफॉल्टर की संपत्ति जब्त करने का अधिकार देने वाले विधेयक के मसौदे पर सहमति दे दी है। यह विधेयक इस बजट सत्र में भी प्रस्तावित किया गया था। गौरतलब है कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक का लगभग साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश फरार हो गए हैं। सीबीआई और ईडी सहित कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad