Advertisement

गोपनीय दस्तावेज लीक मामला: पांच आरोपियों को सीबीआई हिरासत

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को निजी व्यक्तियों को गोपनीय आधिकारिक दस्तावेज कथित रूप से देने के मामले में गिरफ्तार तीन सरकारी कर्मचारियों सहित पांच लोगों को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
गोपनीय दस्तावेज लीक मामला: पांच आरोपियों को सीबीआई हिरासत

तीन सरकारी कर्मचारियों अशोक कुमार सिंह, लाला राम शर्मा और दलजीत सिंह, चार्टर्ड एकाउंटेंट खेमचंद गांधी और परेश चिमनलाल बुद्धदेव को अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने अदालत से उनसे दो दिन के लिए हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी। सीबीआई ने सभी आरोपियों की पुलिस हिरासत मांगते हुए कहा कि जांच के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों को लेकर उन सभी का एक दूसरे से आमना सामना कराया जाना है। एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए और ये आरोपी गोपनीय और खुफिया दस्तावेज कथित रूप से एक दूसरे को दे रहे थे और खरीद रहे थे।

सीबीआई ने अदालत से कहा कि विभिन्न ईमेल और हार्डडिस्कांे का विश्लेषण किया जा रहा है। इस पूरी साजिश का पता लगाने के लिए आरोपियों का एक दूसरे से सामना कराने की जरूरत है।

सीबीआई ने कहा कि दलजीत को कल गिरफ्तार किया गया और यह खुलासा हुआ कि वह आरोपी अशोक कुमार सिंह को संवेदनशील दस्तावेज देता था जो इन दस्तावेजों को गांधी के पास भेजता था। पांच आरोपियों की ओर से पेश वकील ने सीबीआई के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि उनसे हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं है क्योंकि एजेंसी द्वारा कथित दस्तावेज जब्त किए जा चुके हैं।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एससी राजन ने दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया। वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग में अवर सचिव अशोक कुमार सिंह, आर्थिक मामलांे के विभाग में सेक्शन अधिकारी लाला राम शर्मा और गांधी को पांच दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया था।

दलजीत सिंह वाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग में अपर डिविजनल क्लर्क और परेश चिमनलाल बुद्धदेव मुंबई की विधि फर्म चिताले एंड एसोसिएट्स में सहयोगी था। इससे पहले अशोक और लाला को 13 मार्च को अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उन्हंे आज तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा था। गांधी को 12 मार्च को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था और टांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad