Advertisement

लता और सचिन का उड़ाया मजाक, एमएनएस ने की शिकायत

भारत रत्‍न लता मंगेशकर और रिकार्ड धारी बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाने पर महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने एआईबी कॉमेडियन तन्‍मय भट्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। इधर अनुपम खेर और रितेश देशमुख जैसे कई कलाकारों ने इस तरह के मजाक की कड़ी आलोचना की है।
लता और सचिन का उड़ाया मजाक, एमएनएस ने की शिकायत

तन्‍मय ने अपने फेसबुक पेज पर 'Sachin vs Lata Civil War' नामक शीर्षक से ए‍क वीडियो शेयर किया है। इसमें वे सचिन और लता मंगेशकर का मुखौटा पहनकर इस बात को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली, सचिन से बेहतर हैं या नहीं? इस बहस में उन्‍होंने कई आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल भी कर डाला।वीडियो में लता के लिए कई पंचलाइनों का इस्तेमाल किया गया जैसे कि ‘जॉन स्नो (अमेरिकी टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स' का एक किरदार) भी मर गया, आपको भी मर जाना चाहिए' और ‘आपका चेहरा ऐसा दिखता है जैसे कि किसी ने आपको आठ दिन तक पानी में रखा हो'। देश की बड़ी हस्तियों में शुमार इन दोनों के मजाक को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर तन्‍मय पर निशाना साधा जा रहा है। अनुपम खेर, रितेश देशमुख और सेलीना जेटली ने भी तन्‍मय की जमकर आलोचना की। लोग तन्‍मय को माफी मांगने को कह रहे हैं। महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने इसे मराठी अस्मिता के साथ खिलवाड़ बताया है। मनसे ने कहा कि तन्‍मय को इस हरकत पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad