स्कूल ने कहा कि बच्चों को मिलिट्री कट बाल रखने की हिदायत दी गई है और उन बच्चों को टारगेट किया जा रहा है जो टिफिन में अंडा-मीट लेकर आते हैं। स्कूल के इस कदम से छात्रों के परिजन नाराज हैं। उन्होंने कोर्ट में मामला ले जाने की बात भी कही है।
मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के 'ऋषभ एकेडमी स्कूल' का है। स्कूल के सचिव रंजीत जैन ने यह फरमान जारी किया है। जानकारी के मुताबिक फरमान नहीं मानने वाले दो बच्चों को स्कूल से बाहर भी निकाल दिया गया।
इस बारे में परिजनों ने बताया कि स्कूल में सचिव मनमानी कर रहे हैं। रंजीत जैन ने मीडिया से साफ कहा कि बाल मिलिट्री कट करवाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे बच्चों को टारगेट किया जा रहा है जो स्कूल में 'अंडा मीट' लेकर आते हैं।
पुलिस ने कहा कि अभी तक इस मामले में उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।