Advertisement

नोटबंदी : बैंक की लाइन में किसी के हो रहे पैसे चोरी तो किसी को आ रही मौत

नोटबंदी के बाद पैसा जमा कराने और निकालने के लिए समूचा देश बैंकों की लाइनों में लगा हुआ है। घंटों लाइनों में लगकर लोगों का हार बुरा है। लाइनों में भीड़ से कुछ की खड़े खड़े मौत हो रही है तो कुछ लोगोंं के पैसेे चोरी होने की घटना देखने को मिल रही है।
नोटबंदी : बैंक की लाइन में किसी के हो रहे पैसे चोरी तो किसी को आ रही मौत

पश्चिम बंगाल में शनिवार को लाइन में खड़े एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। वहीं उत्‍तर प्रदेश में लाइन में लगे लोगों के पैसे चोरी होने का मामला सामने आया है।    

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चलन से बाहर हुए पुराने नोट जमा कराने के लिए बैंक की लाइन में लगे एक व्यक्ति के पास से 47,000 रूपए चोरी हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि सतीश कुमार चलन से बाहर हुए नोटों मेंं 47,000 रूपए जमा कराने बैंक गए थे, उसी दौरान चोरी हुई।

पुलिस ने आगे बताया कि एक अन्य घटना में मोरना कस्बे से बैंक से नए नोट लेकर गए एक व्यक्ति के 10,000 रूपए चोरी हो गए। लाइनों में इस तरह की चोरी के दो एक और वारदात हुई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad