Advertisement

एनआईए का दावा, आतंक फैलाने आईएसआईएस के गुर्गों ने नक्‍सलियों से किया संपर्क

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दावा किया है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के दहशतगर्दों ने भारत में आतंक फैलाने के तरीके समझने के लिए नक्‍सली गुटों से संपर्क किया है। आतंकियों के इस कदम का खुलासा करते हुए एजेंसी ने कहा कि भारत में आतंक फैलाने के लिए आईएसआईएस सक्रिय है।
एनआईए का दावा, आतंक फैलाने आईएसआईएस के गुर्गों ने नक्‍सलियों से किया संपर्क

संगठन नक्‍सलियों से आग्नेयास्त्र खरीदने की योजना बना रहे हैं। देश में कथित तौर पर आतंक संबंधी घटनाओं में लिप्त होने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ एक विशेष अदालत में दायर किये गए पूरक आरोप में जांच एजेंसी ने इस तरह का खुलासा किया है। इन लोगों में भारत में आईएसआईएस के लिये भर्ती कराने वाला शफी अरमार भी है, जो फरार है।

एनआईए ने अरमार और 15 अन्य पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी (गतिविधि) रोकथाम कानून और विस्फोटक सामग्री कानून के तहत आरोप लगाये हैं। अरमार के खिलाफ आईएसआईएस से जुड़े एक अलग मामले में सोमवार को मुंबई की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। एनआईए ने आईएसआई के खिलाफ नौ दिसंबर 2015 को एक मामला दर्ज कराया था। एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad