संगठन नक्सलियों से आग्नेयास्त्र खरीदने की योजना बना रहे हैं। देश में कथित तौर पर आतंक संबंधी घटनाओं में लिप्त होने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ एक विशेष अदालत में दायर किये गए पूरक आरोप में जांच एजेंसी ने इस तरह का खुलासा किया है। इन लोगों में भारत में आईएसआईएस के लिये भर्ती कराने वाला शफी अरमार भी है, जो फरार है।
एनआईए ने अरमार और 15 अन्य पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी (गतिविधि) रोकथाम कानून और विस्फोटक सामग्री कानून के तहत आरोप लगाये हैं। अरमार के खिलाफ आईएसआईएस से जुड़े एक अलग मामले में सोमवार को मुंबई की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। एनआईए ने आईएसआई के खिलाफ नौ दिसंबर 2015 को एक मामला दर्ज कराया था। एजेंसी