नए निर्देश के अनुसार मीडियाकर्मियों से कहा गया है कि संसद परिसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसी हस्तियां अगर आपको दिखती हैं तो आप न तो उनसे हाय-हेलो कीजिए और न ही उनसे बातचीत कीजिए या फोटो खींचिए।
निर्देश के अनुसार अगर पत्रकार ऐसा करते पाए गए तो लोकसभा सचिवालय आरोपी मीडियाकर्मी को दो दिनों के लिए संसदीय रिपोर्टिंग करने से सस्पेंड कर सकता है। लोकसभा सचिवालय का प्रेस और पब्लिक रिलेशन्स विंग ने मीडियाकर्मियों को जारी दिशानिर्देश में बड़े पैमाने पर क्या करें और क्या न करें की सूची सौंपी है।
जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, कोई भी मीडियाकर्मी लोकसभा सचिवालय के प्रेस एंड पब्लिक रिलेशन्स विंग से बिना अनुमति लिए मंत्री या संसद सदस्य को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति से न तो इंटरव्यू ले सकता है, ना फोटोग्राफ खींच सकता है और न ही बातचीत कर सकता है।' मीडियाकर्मियों ने इस तरह के प्रतिबंध को अनुचित बताया है।