Advertisement

जेएनयू के छात्रसंघ की बैठक : बाहरी लोगों के नाम पर जमकर हुआ हंगामा

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस एकबार दोबारा विवादों में है। जेएनयू के छात्रसंघ की बैठक में बाहरी लोगों के नाम पर जमकर हंगामा हुआ। छात्रसंघ ने गुड़गांव के होंडा कंपनी के कर्मचारियों को कैंपस में पब्लिक मीटिंग के लिए बुलाया था। ताकि वे छात्रों के मंच पर अपनी बात रख सकें।
जेएनयू के छात्रसंघ की बैठक : बाहरी लोगों के नाम पर जमकर हुआ हंगामा

हालांकि, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने ऐसी पब्लिक मीटिंग की अनुमति न देते हुए कैंपस में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी। इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

जेएनयू का छात्रसंघ कैंपस में शनिवार रात को पब्लिक मीटिंग करवा रहा था, जिसमें जंतर-मंतर में विरोध धरने पर बैठे होंडा कर्मियों को विशेष रूप से बुलाया गया था। छात्रसंघ का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी।

साथ ही कैंपस गेट पर किसी भी बाहरी छात्र या व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी। इस दौरान गेट पर उन्हीं लोगों को कैंपस में आने की अनुमति थी, जिनके पास जेएनयू का पहचान पत्र था। छात्रसंघ का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों की आजादी पर रोक नहीं लगा सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad