Advertisement

पीएम मोदी के कुछ विदेश दौरों का विमान खर्च 119 करोड़ रूपये

धन की कमी से जूझ रहे एयर इंडिया के 119 करोड़ रूपये के लंबित बिलों को मंजूरी दे दी गई जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ विदेशी दौरों से संबंधित थे। एक सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी द्वारा आरटीआई कानून के जरिये लड़ी गई लंबी लड़ाई के बाद यह फैसला हुआ है।
पीएम मोदी के कुछ विदेश दौरों का विमान खर्च 119 करोड़ रूपये

आरटीआई आवेदक कोमोडोर :सेवानिवृत्त: लोकेश बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय :पीएमओ: ने 30 जनवरी को अपनी वेबसाइट पर आठ यात्राओं के लिए मंजूर करीब 119 . 70 करोड़ रूपये के बिलों के ब्योरे डाले हैं जिन्हें पिछले साल से लंबित या प्रक्रिया में दिखाया गया था।

बत्रा ने कहा, मैं आशा करता हूं कि सभी संबंधित लोक प्राधिकार पीएमओ, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया विशेष विमानों के बिलों को तेजी से मंजूरी में मदद के लिए उचित नियम बनाएंगे क्योंकि ये मुद्दे सीधे तौर पर करदाताओं के धन से संबंधित है।

यह कदम मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर के आदेश के बाद आया जिन्होंने प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों के यात्रा खर्च से संबंधित फाइल नोटिंग्स का खुलासा करने से इंकार कर दिया था लेकिन उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को सरकार द्वारा बिलों के समय पर भुगतान के बत्रा के अनुरोध पर संज्ञान लिया था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad