Advertisement

फेसबुक ने आउटलुक पेज से भाजपा संबंधी खबर को हटाया

ऑनलाइन खबरों पर देश के राजनीतिक दल अब गहरी नजर रखने लगे हैं। इसी के तहत आउटलुक हिंदी की दो खबरों पर फेसबुक के जरिए कार्रवाई की गई। आउटलुक हिंदी ने भाजपा और बाबा रामदेेव से संबंधित दो खबरें वेबसाइट पर डालने के बाद अपने फेसबुक के पन्‍ने पर शेयर की थीं। अचानक फेसबुक ने इन खबरों को हटा दिया।
फेसबुक ने आउटलुक पेज से भाजपा संबंधी खबर को हटाया

जाहिर है कि यह कदम फेसबुक ने खुद तो उठाया नहीं होगा। स्पैम की रिपोर्ट होने पर इस तरह की कार्रवाई फेसबुक करता है। यानी संबंधित दलों से जुड़े लोगों ने शिकायत कर इन खबरों को हटवाया। भाजपा ने नोटबंदी के बीच यूपी चुनाव के लिए 1650 बाइकें खरीदी हैं। यह खबर प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है। इसी खबर को आउटलुक ने जब अपने फेसबुक पेज में शेयर किया तो उसे वहां से हटा दिया गया। दूसरी खबर बाबा रामदेव से संबंधित थी। बाबा रामदेव की पतंजलि पर भ्रामक विज्ञापन के मामले पर 11 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इस खबर को भी फेसबुक पेज से हटा दिया गया। 

यह दोनों खबरें काफी कम समय में आउटलुक के पाठक फेसबुक में शेयर भी कर रहे थे। भाजपा संबंधी खबर को तो एक घंटे में 816 लोगों ने शेयर कर दिया था। जब कोई राजनीतिक दल के सूचना तकनीक विशेषज्ञ किसी खबर और उसकी सामग्री को लेकर फेसबुक से शिकायत करते हैं तो फेसबुक बिना पूछताछ के उस खबर को अनुशासन के दायरे में लाकर हटा देता है।

एडमिन ने जब इन खबरों काे आउटलुक फेसबुक पेज के जरिये अपने टाइमलाइन पर शेयर किया तो एडमिन का एकांउट ही ब्‍लाक कर दिया गया। फेसबुक ने एडमिन की पहचान मांगी। हालांकि अब इन खबरों को हेडिंग में बदलाव के साथ दोबारा प्रकाशित किया गया, जो फेसबुक पेज पर यथावत बनी हुई है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad