उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बैंक से गलत तरीके से धन निकालने का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने शाखा परिसर में तोड़फोड़ की और प्रभारी शाखा प्रबंधक पर हमला किया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल बैंक की शाखा के प्रबंधक शैलेश दुबे ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि आत्मा सिंह नामक दबंग व्यक्ति ने सोमवार को मनरेगा के 65 मजदूरों का भुगतान कराने के लिए उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।
दुबे के मुताबिक जब आत्मा सिंह से कहा गया कि जो भी व्यक्ति कतार में खड़ा होकर आएगा, उसको धन दिया जायेगा। इसी बात पर सिंह भड़क गया और सात-आठ लोगों को बुला लिया। उन लोगों ने शाखा परिसर में तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की। स्ट्रांग रूम की चाबी छीन ली और बेल्ट से गला दबाने लगे।
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से उनकी जान बचायी। इस घटना से बैंक में अफरातफरी मच गयी और लगभग दो घण्टे तक बैंक में कामकाज बाधित रहा।
पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि आरोपियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। एजेंसी इनपुट