जानकारी के मुताबिक, ईडी ने 16 राज्यों के करीब 300 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। सैकड़ों की तादाद में ईडी के अधिकारी कोलकाता, बेंगलूरु, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ, चेन्नै, कोच्चि पटना, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में छापेमारी कर रही है। ईडी ने इस दौरान कई ठिकानों से अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
ईडी की इस तरह की कार्रवाई को देखते हुए कालेधन खपाने वालों में हंड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के दौरान जल्द ही कई बड़ी गिरफ्तारियां भी देखने को मिल सकती है।
गौरतलब है कि ईडी के निदेशक कर्नल सिंह पहले ही कह चुके हैं कि एंट्री ऑपरेटर और शेल कंपनियां काले धन को सफेद करने में अहम रोल अदा करती हैं। कालेधन रखने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।