Advertisement

300 फर्जी कंपनियों के खिलाफ ईडी की छापेमारी, कालेधन पर बड़ा ऑपरेशन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज से कालेधन के खिलाफ एक देश व्यापक ऑपरेशन छेड़ दिया है। ईडी ने देशभर में एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने 300 फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 100 स्थानों पर छापे मारे। ये वे कंपनियां हैं जिन्होंने नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर कालेधन को खपत किया था।
300 फर्जी कंपनियों के खिलाफ ईडी की छापेमारी, कालेधन पर बड़ा ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने 16 राज्यों के करीब 300 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।  सैकड़ों की तादाद में ईडी के अधिकारी कोलकाता, बेंगलूरु, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ, चेन्नै, कोच्चि पटना, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में छापेमारी कर रही है। ईडी ने इस दौरान कई ठिकानों से अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

ईडी की इस तरह की कार्रवाई को देखते हुए कालेधन खपाने वालों में हंड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के दौरान जल्द ही कई बड़ी गिरफ्तारियां भी देखने को मिल सकती है।

गौरतलब है कि ईडी के निदेशक कर्नल सिंह पहले ही कह चुके हैं कि एंट्री ऑपरेटर और शेल कंपनियां काले धन को सफेद करने में अहम रोल अदा करती हैं। कालेधन रखने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad