आम बजट में रेल बजट शामिल करने के बाद सरकार रेलवे की आय को बढ़ाने पर गंभीरता से प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम ने उसने जनता से आय बढ़ाने को लेकर राय मांगी है। लोग इसमें उत्साह से भाग लेकर अपनी बेबाक राय रख रहे हैं। अधिकांश लोगों ने रेलवे की जमीन में खेती करने का सुझाव भी दिया है।
सबसे अहम बात जो सामने आई है वह यह है कि लोगों ने रेलवे कर्मचारियों, सांसदों, विधायकों की फ्री यात्रा खतम करने का सुझाव देते हुए रेलवे में टिकट को लेकर होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को कहा है।
कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशनों को बिजनेस के हिसाब से विकसित करने की बात कही है। कुछ अन्य सुझाव आए जिनमें रेलवे का स्क्रैप बेचने, स्टेशनों और ट्रेनों में विज्ञापन करने, आरओबी के नीचे दुकान बनाने की सलाह शामिल है। उल्लेखनीय है कि विदेशों में 10 से 20 फीसदी की आय रेलवे किराया के अलावा हासिल कर लेती है।