Advertisement

सुब्रतो रॉय की पैरोल 6 फरवरी तक बढ़ी, जेल से बाहर रहना है तो 600 करोड़ देना होगा

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय के पैरोल को 6 फरवरी 2017 तक बढ़ा दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर रॉय को जेल से बाहर रहना है तो इस निर्धारित तारीख तक 600 करोड़ रुपये सेबी के सहारा अकाउंट में जमा कराना होगा।
सुब्रतो रॉय की पैरोल 6 फरवरी तक बढ़ी, जेल से बाहर रहना है तो 600 करोड़ देना होगा

सहारा समूह काफी समय से सेबी के साथ एक कानूनी लड़ाई लड़ रहा हैं जिसके तहत समूह को निवेशकों को 24 हज़ार करोड़ रुपये लौटाने हैं। सहारा ने अभी तक 11 हज़ार करोड़ रुपये लौटा दिए हैं। सहारा ने अपनी रिपेमेंट योजना कोर्ट के सामने रखी है और कहा है कि कंपनी बाकी की रकम ढाई साल में जमा कर देगी।

इसके बाद कोर्ट ने सहारा से कहा कि आपने पहले कहा था कि आपके पास 1 लाख 87 हज़ार रुपये की जायदाद है। तो क्या आप 20 हज़ार करोड़ रुपये की रकम का भुगतान नहीं कर सकते। सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने इस पर कहा कि मार्केट के हालात ठीक नहीं है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा 'मार्केट जैसी चीज़ें सब नजरिए की बात है। किसी के लिए बाज़ार अभी अच्छा है और किसी के लिए बुरा।

68 साल के रॉय को मार्च 2014 में तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब सहारा ने कोर्ट के एक आदेश का पालन नहीं किया था। इस आदेश में कहा गया था कि सहारा उन लाखों छोटे निवेशकों को पैसा लौटाए जिन्हें वे बॉन्ड बेचे गए थे जो गैरकानूनी थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad