Advertisement

स्मृति ईरानी का पीछा करने व़ाले छात्र जमानत पर रिहा, माफी मांगी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले डीयू के चारो छात्रों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। दो आरोपी छात्रों ने मीडिया के सामने आते हुए माफी भी मांगी है। छात्रों ने गलती स्वीकारते हुए कहा कि सोशल मीडिया के लिए फनी वीडियो बनाने के चक्कर में उनसे गलती हुई है।
स्मृति ईरानी का पीछा करने व़ाले छात्र जमानत पर रिहा, माफी मांगी

आरोपी छात्रों ने अपने साथियों की ओर से भी सार्वजनिक तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से माफी मांगी। छात्रों ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि कृपया कर उन सभी को माफ कर दिया जाए ताकि उनका भविष्य खराब न हो।

छात्रों ने बताया कि कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। वह सभी मोबाइल पर सोशल मीडिया पर फनी वीडियो डालने के लिए वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान उन्हें नहीं पता चला कि उन्होंने किस गाड़ी का पीछा किया और किस गाड़ी को ओवरटेक किया। छात्रों ने स्वीकार किया कि घटना के वक्त वह सभी शराब के नशे में थे।

फिलहाल चारों छात्रों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और छात्रों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad