मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यालय में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान चीनी मिलों को बेचने में हुये लगभग 1100 करोड़ रुपये के घोटाले की गहन जांच कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पेराई सत्र 2016-17 के अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान आगामी 23 अप्रैल तक किसानों को प्रत्येक दशा में किया जाए। निर्धारित समय में अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान न करने वाले चीनी मिल मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
योगी ने बंद सहकारी चीनी मिलों को आगामी वित्त वर्ष 2018-19 में चालू कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें एवं कार्रवाई समय से सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश दिये।
वर्तमान सरकार की गठन के बाद अब तक गन्ना मूल्य का 2923 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान कराया गया है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    