Advertisement

दोबारा होगी एआईपीएमटी की परीक्षा

ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट 2015 (एआईपीएटी) को बड़ा झटका लगा है। परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं के चलते सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को रद्द कर दिया है और सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) को निर्देश दिया है कि चार हफ्तों के अंदर इस परीक्षा को दोबारा कराया जाए और सीबीएसई से संबंधित सभी संस्थानों से भी कहा गया है कि वे दोबारा परीक्षा आयोजित कराने में मदद करें।
दोबारा होगी एआईपीएमटी की परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उन छात्रों की याचिका पर आया जिन्होंने परीक्षा की अनियमितताओं का आरोप लगाया था। इस साल करीब छह लाख छात्र इस परीक्षा में बैठे थे। यह मामला तब गरमाया जब परीक्षा के ठीक एक दिन पहले हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने प्रश्न पत्र के सही उत्तर वाली ‘की’ पकड़ी थी। साथ ही देश के अन्य हिस्सों से भी नकल कराने के कुछ मामले सामने आई थी। इसके बाद कुछा छात्र कोर्ट पहुंचे और अनियमितताओं की जांच के लिए याचिका दायर की। 

इसके बाद मामले पर फैसला 15 जून के लिए सुरक्षित रख लिया गया था। आज सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द कर इसे फिर से करवाने के निर्देश दिए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad