Advertisement

कश्‍मीर: पुलवामा में हमले के बाद आतंकियों की धरपकड़ जारी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में त्राल कस्बे के एक गांव में आतंकवादियों ने शनिवार को सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद उनकी धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी की गई।
कश्‍मीर: पुलवामा में हमले के बाद आतंकियों की धरपकड़ जारी

हमलावर आतंकियों को खोजने के लिए अभियान शुरू किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल त्राल के सीर गांव में गश्त कर रहे थे तभी अज्ञात आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी। जिसके बाद संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और उनका पता लगाने के लिए खोज अभियान चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के बच के भागने के रास्ते को बंद करने के लिए अतिरिक्त सैन्य बल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से दोबारा सामना नहीं हुआ है और उन्हें तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि कुलगाम जिले में भी 6 मई को आतंकी हमला हुआ था। हमले में 2 पुलिसवाले शहीद हुए थे और 2 स्थानीय नागरिकों की मौत भी हुई थी। जिले के मीर बाजार इलाके में पुलिस की पट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया था। माना जा रहा था कि उस हमले के पीछे हिज्बुल के आतंकी हो सकते हैं क्योंकि इसी संगठन के आतंकियों ने इसी सप्ताह कुलगाम में बैंक लूट की जिम्मेदारी ली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad