Advertisement

वरुण बोले, सांसदों की औसत सम्पत्ति 15 करोड़ फिर भी वेतन बढ़वा रहे

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सांसदों की औसत सम्पत्ति 15 करोड़ रुपये है फिर भी वेतन-भत्ते में वृद्घि की मांग उठाई गई। इससे मुझे शर्म आती है। मैंने तत्कालीन लोकसभा स्पीकर को लिखकर दिया कि मैं बढ़ी हुई सैलरी नहीं लूंगा। वर्ष 2009 से मैं अपनी तनख्वाह उन किसानों के परिवारों को दे रहा हूं, जिन्होंने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली थी।
वरुण बोले, सांसदों की औसत सम्पत्ति 15 करोड़ फिर भी वेतन बढ़वा रहे

ये बातें  संगीत नाटक अकादमी के सभागार में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कही। इस दौरान उन्होंने सामाजिक-आर्थिक विषमताओं के आंकड़े बताते हुए इन्हें दूर करने पर जोर दिया। गांधी मीडिया नेस्ट सोसायटी और सिटीजन फोरम के यूथ कॉनक्लेव में आइडियाज फॉर न्यू इंडिया विषय पर बोल रहे थे।

वरुण ने कहा, केरल के केटी जोसफ बेटी की पढ़ाई के लिए तीन लाख रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए घर का सारा सामान बेचकर सिर्फ ढाई लाख जुटा पाते हैं। अंतत: 50 हजार रुपये का इंतजाम नहीं होने पर आत्महत्या कर लेते हैं।

वहीं, एक उदाहरण विजय माल्या का भी है, जो 9,400 करोड़ रुपये ऋण चुकाने के बजाय लंदन भाग गए। इस मामले में पीलीभीत के किसान मनमोहन को गिरफ्तार किया गया, जिसके खाते में महज 12 सौ रुपये थे। बाद में पता चलता है कि वह माल्या के बैंक लोन का गारंटर है। इसे कभी न्यायपूर्ण नहीं कहा जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad