Advertisement

ईडी के सामने पेश हुए वीरभद्र

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिमाचल के मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए जहां उनसे ईडी के जांच अधिकारियों ने पूछताछ की है। इस मामले में उनके करीबी लोगों से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
ईडी के सामने पेश हुए वीरभद्र

सीबीआई ने कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के लिए सिंह, उनकी पत्नी और अन्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था जिसके बाद ईडी ने यह समन जारी किए।

ईडी ने इस मामले में उनकी पत्नी प्रतिभा और बेटे विक्रमादित्य से भी पूछताछ की है। ईडी ने हाईकोर्ट में ऐसा कोई भी आश्वासन देने से इनकार कर दिया था कि जब सिंह उसके समक्ष पेश होंगे तो उन्हें गिरफतार नहीं किया जाएगा।

ईडी ने पहले वीरभद्र सिंह को 13 अप्रैल को बुलाया था लेकिन वैशाखी पर्व के चलते वह उस समय नहीं आ पाए। ईडी ने उन्हें फिरसे नोटिस भेजकर 20 अप्रैल को बुलाया। ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसमें ईडी कुछ रिकार्ड मांग सकता है। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने अपने वकीलों से मामले में चर्चा भी की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad