प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दुनिया “आर्थिक स्वार्थ” से पैदा हुई चुनौतियों से जूझ रही है, तब भारत उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
ट्रंप ने अमेरिका की ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नीति के तहत भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक बार फिर, भारत ने हर उम्मीद, हर आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है। जब दुनिया की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं हैं, आर्थिक स्वार्थ से चुनौतियां पैदा हुई हैं, ऐसे माहौल में भारत ने 7.8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है।”
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है, जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि है। यह वृद्धि उस समय दर्ज हुई है जब अमेरिकी टैरिफ लागू हो चुके हैं।
मोदी ने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और सेमीकंडक्टर के भविष्य को भारत के साथ मिलकर बनाने के लिए तैयार है।