एडीआर द्वारा रुपानी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्रियों में से दस मंत्रियों पर आपराधिक केस दर्ज है। इसमें से पांच मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती जैसे मामले भी हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रिमंडल में शामिल कुल मंत्रियों में से 84 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं और इनकी एवरेज संपत्ति 7.81 करोड़ रुपये हैं।
एडीआर ने अपने विश्लेषण में पाया है कि भावनगर ग्रामीण से विधायक पुरुषोत्तम भाई सोलंकी की सर्वाधिक संपत्ति 37.61 करोड़ रुपये की है। रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रिमंडल में शामिल कुल मंत्रियों में 60 फीसदी यानी 15 मंत्री स्नातक या उससे ज्यादा पढ़ाई कर चुके हैं। जबकि 40 फीसदी यानी 10 मंत्री 12वीं या उससे कम पढ़े हुए हैं। नौ मंत्रियों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच बताई है जबकि अन्य मंत्रियों ने 51 से 70 साल के बीच उम्र बताई है। पूरे मंत्रिमंडल में केवल एक महिला मंत्री हैं।