Advertisement

खेमका के तबादले पर 'आप' का भाजपा पर निशाना

खेमका के तबादले पर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आइएएस अधिकारी अशोक खेमका के तबादले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को भाजपा की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में माफिया को संरक्षण देकर ईमानदार अधिकारियों को परेशान कर रही है।
खेमका के तबादले पर 'आप' का भाजपा पर निशाना

पार्टी ने दावा किया कि हरियाणा परिवहन विभाग के आयुक्त सह सचिव का पदभार संभाल रहे खेमका ने परिवहन माफिया के खिलाफ अभियान शुरू किया था जिससे सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई और करियर में 46वीं बार उनका तबादला कर दिया गया।

आप ने एक बयान में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की भुपिंदर सिंह हुड्डा सरकार द्वारा खेमका को परेशान किए जाने को हरियाणा में चुनावी मुद्दा बनाने वाली भाजपा राज्य में माफिया को बचाने के लिए वही हथकंडे अपना रही है।

पार्टी ने भाजपा को याद दिलाने की कोशिश की कि खेमका वही अधिकारी हैं जिन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के जमीन करारों को उजागर किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad