Advertisement

फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में दोषी अब्दुल करीम तेलगी की मौत

बहुचर्चित स्टांप पेपर घोटाले का मुख्य दोषी अब्दुल करीम तेलगी की मौत हो गई है। मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित...
फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में दोषी अब्दुल करीम तेलगी की मौत

बहुचर्चित स्टांप पेपर घोटाले का मुख्य दोषी अब्दुल करीम तेलगी की मौत हो गई है। मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित तेलगी को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तेलगी को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

एएनआई के मुताबिक, तेलगी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

अभी दो दिन पहले ही खबर आई थी कि तेलगी को इंसेफेलाइटिस की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। तेलगी के वकील एमटी नानैया ने बताया था कि वो जिंदा हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है। उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह आईसीयू में हैं। वह इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बता दें कि तेलगी को इंसेफेलाइटिस के अलावा पहले से ही काफी बीमारियां थीं। वह बीते 20 सालों से मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था। तेलगी को एड्स समेत कई रोग थे।

कई करोड़ रूपयों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में तेलगी को 30 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और तेलगी बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। तेलगी पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad