Advertisement

बुलंदशहर गैगरेप कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार न्‍यायालय ने इस मामले में स्‍वत: संज्ञान लिया। हाईकोर्ट में एक एनजीओ ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए याचिका डाली थी। हाईकोर्ट ने मांग को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिए।
बुलंदशहर गैगरेप कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए

उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही अदालत से कह चुकी थी कि मामले की जांच सीबीआई को देने में उसे कोई आपत्ति नहीं है। बुलंदशहर गैंगरेप कांड में पुलिस ने दावा किया है कि वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना सलीम बावरिया और साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने बंदूक का भय दिखाकर दिल्ली-कानपुर राजमार्ग पर 29 जुलाई को एक कार में अपने परिवार के साथ जा रही मां-बेटी के साथ बुलंदशहर में सामूहिक बलात्कार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad