उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही अदालत से कह चुकी थी कि मामले की जांच सीबीआई को देने में उसे कोई आपत्ति नहीं है। बुलंदशहर गैंगरेप कांड में पुलिस ने दावा किया है कि वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना सलीम बावरिया और साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने बंदूक का भय दिखाकर दिल्ली-कानपुर राजमार्ग पर 29 जुलाई को एक कार में अपने परिवार के साथ जा रही मां-बेटी के साथ बुलंदशहर में सामूहिक बलात्कार किया था।
बुलंदशहर गैगरेप कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार न्यायालय ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया। हाईकोर्ट में एक एनजीओ ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए याचिका डाली थी। हाईकोर्ट ने मांग को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement