Advertisement

राजघाट पर एक दिन के सत्याग्रह पर बैठे अन्ना हजारे, कहा- पूरे नहीं हुए वादे

अन्ना हजारे सोमवार को एक दिन के अनशन पर हैं। उन्होंने रविवार को कहा था कि देश महात्मा गांधी के सपने के...
राजघाट पर एक दिन के सत्याग्रह पर बैठे अन्ना हजारे, कहा- पूरे नहीं हुए वादे

अन्ना हजारे सोमवार को एक दिन के अनशन पर हैं। उन्होंने रविवार को कहा था कि देश महात्मा गांधी के सपने के रास्ते से भटक गया है इसीलिए वह गांधी जयंती के मौके पर एक दिन का सत्याग्रह करेंगे। इसी मद्देनजर सोमवार को अन्ना हजारे गांधी समाधि पर पहुंचकर सत्याग्रह शुरू किया।


दरअसल पिछले दिनों अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार और किसानों की समस्‍याओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और आंदोलन करने की भी बात कही थी।

अन्‍ना ने लेटर में लिखा था कि उनके आंदोलन के छह साल बाद भी भ्रष्टाचार को रोकने वाले एक भी कानून पर अमल नहीं हो पाया। लोकपाल, लोकायुक्त की नियुक्ति करने वाले और भ्रष्टाचार को रोकनेवाले सभी सशक्त बिलों पर सरकार सुस्ती दिखा रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर भी अमल नहीं किया जा रहा है। सरकार के इस रवैए से नाराज अन्ना हजारे ने लेटर में तमाम मसलों के बारे में लिखा था और अब कोई जवाब नहीं मिलने पर दिल्ली में आंदोलन करने की भी बात कही थी।

अन्ना हजारे  ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत को बनाने के लिए 2011 में रामलीला मैदान में आंदोलन किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad