Advertisement

CBI ने सेना मुख्यालय से चल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट पकड़ा

सीबीआई ने सेना मुख्यालय से चल रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में कई सीनियर सैन्य अधिकारी संलिप्तता बताये जा रहे हैं।यह गैंग रिश्वत लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती में हेराफेरी कर रहा था।
CBI ने सेना मुख्यालय से चल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट पकड़ा

सीबीआई ने एक ले. कर्नल रघुनाथन सुवरमनी मोनी के ऊपर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। लें. कर्नल रधुनाथन सुवरमनी मोनी दिल्ली में सेना मुख्यालय की कार्मिक विभाग में तैनात था। इसके साथ ही सीबीआई ने एक दलाल गौरव कोहली को भी गिरफ्तार किया है। इनके अलावा दो और आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर भी इस ट्रांसफर रैकेट में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई ने एफआईआर में एक ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी को भी नामजद किया है वो भी कार्मिक विभाग में तैनात है। सीबीआई की जांच अभी जारी है बताया जा रहा है कि इस केस में अभी और कई बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है हालांकि एजेंसी ने अभी इस मामले में कोई भी खुलासा करने से इनकार किया है। इसके साथ ही मामले में सीबीआई ने हैदराबाद में पुरुषोत्तम औप बेंगलुरु के एक अधिकारी एस.सुभाष पर भी केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मोनी, कोहली और पुरुषोत्तम मिलकर अधिकारियों से पैसा लेकर तबादला करते थे। पुरुषोत्तम ऐसे आर्मी के अफसरों से संपर्क बनाता था जो अपनी मनपसंद जगहों पर तबादला चाहते थे। इसके लिए वह उन से मोटा पैसे की मांग करता था। इसके साथ ही सुभाष पर आरोप है कि उसने अपने तबादले के लिए कोहली तक रिश्वत की पांच लाख रुपये की रकम हवाला के जरिए पहुंचाई थी। जिसमें से कोहली ने दो लाख रुपये की रकम मोनी को दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad