Advertisement

26/11 से पहले हाफिज सईद की रिहाई, दुनिया के परिवार में पाकिस्तान की जगह नहीं: अरुण जेटली

गुजरात में अगले महीने दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। गुजरात की सभी 182 विधानसभा...
26/11 से पहले हाफिज सईद की रिहाई, दुनिया के परिवार में पाकिस्तान की जगह नहीं: अरुण जेटली

गुजरात में अगले महीने दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर भाजपा के स्टार प्रचार और सभी केंद्रीय मंत्री प्रचार में उतर चुके हैं।

इस रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' भी खास है। इस दौरान चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी एक कर रहे बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता गुजरात के अलग-अलग शहरों में चाय के साथ पीएम मोदी के 'मन की बात' सुन रहे हैं। इसे ‘मन की बात-चाय के साथ’ नाम दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दरियापुर विधानसभा सीट पर इस प्रसारण को सुनते दिखे।

वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली गुजरात के सूरत में नजर आए। उन्होंने यहां 26/11 के मौके पर पाकिस्तान में हाफिज सईद की रिहाई को लेकर निशाना साधा।

अरुण जेटली ने कहा, ‘अगर उन्होंने (पाकिस्तान) आज के कांड (26/11) से दो दिन पहले उस अपराधी (हाफिज सईद) की रिहाई की है तो पूरी दुनिया एक आवाज में बोल रही है कि ऐसा देश जो आतंक का समर्थन करता है, उसके लिए पूरी दुनिया के परिवार में कोई जगह नहीं है।‘

साथ ही अरुण जेटली ने कहा, ‘पिछले 8 महीने से ये हाल है कि जो लश्कर का कमांडर बनेगा वो ज्यादा दिन नहीं बचेगा।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad