बाबा सिद्दकी अपने फिल्मी दोस्तों और राजनीतिक रसूख ले लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI से की थी। सिद्दीकी अपनी रोजा इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। उनकी पार्टी में अभिनेता सलमान और शाहरुख खान आते हैं। गौरतलब है कि बाबा ही दोनों खानों के बीच दोस्ती करवाने की कोशिश करते रहे हैं। पिछले साल हुई उनकी इफ्तार पार्टी में सलमान की बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा, एक्ट्रेस नगमा, हेलन, रश्मि देसाई, सुशील कुमार शिंदे सहित बहुत सारे लोग पहुंचे थे। इसी दौरान बाबा ने सलमान और शाहरुख खान को साथ लेकर फोटों खिचवाएं थे।
दाऊद ने दी थी धमकी
मुंबई की जमीन के एक टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा के बीच विवाद था। इसलिए छोटा शकील ने बाबा को धमकाया था कि वह इस मामले से हट जाए वरना अंजाम बुरा होगा। बाबा ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की थी । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अहमद लंगड़ा को गिरफ्तार कर मकोका लगा दिया था। इसी कारण दाऊद बाबा से नाराज हो गया और उसने बाबा को धमकी देते हुए कहा था कि राम गोपाल वर्मा से बोल कर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, 'एक था एमएलए'।" अब सोच ले क्या करना है।