Advertisement

कसाब के सम्मान में क्रिकेट शृंखला चाहता है बीसीसीआईः शिवसेना

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शृंखला शुरू कराने की कवायद पर शिवसेना ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पर हमला बोला है। पार्टी के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने लिखा है कि बीसीसीआई मुंबई पर 26 नवंबर को हुए खौफनाक हमले करने वाले कसाब और उसके सहयोगियों के सम्मान में यह शृंखला कराना चाह रहा है।
कसाब के सम्मान में क्रिकेट शृंखला चाहता है बीसीसीआईः शिवसेना

शिवसेना ने लिखा है कि यह बहुत दुखद है कि गुरुवार को पूरा देश मुंबई हमले के शहीदों को जिस वक्त श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था, उस वक्त बीसीसीआई दिसंबर में दोनों देशों के बीच श्रीलंका में शृंखला कराने के लिए मंजूरी दे रहा था।

संपादकीय में लिखा गया है, ‘ऐसा लगता है कि 26/11 खूनखराबे के लिए नहीं हुआ था बल्कि पाकिस्तान ने अपनी ऐसी क्रिकेट टीम को भेजा था जिसने बेकसूर लोगों और 20 पुलिसकर्मियों को मारकर दोहरा शतक बनाया था। ऐसा लगता है कि कसाब को सम्मानित करने के कार्यक्रम के लिए श्रीलंका को चुना गया है जहां पाकिस्तान की टीम को पदक दिए जाएंगे।’

‘पाकिस्तान में द्विपक्षीय शृंखला आतंकी खतरे की वजह ने नहीं हो रही है और शिवसैनिकों जैसे देशभक्त भारत में मैच नहीं होने दे रहे हैं। लेकिन बोर्ड में बैठे लोगों को निर्दोष लोगों की हत्या की कोई चिंता नहीं है और न ही पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हमारे सुरक्षा जवानों के सिर कलम किए जाने की फिक्र है।’ हालांकि शिवसेना ने इस बात पर राहत की सांस ली है कि हमारे विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस शृंखला को मंजूरी नहीं दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad