Advertisement

भाजपा गाय को कटवाकर 'रामराज्य' की स्थापना कर रही : संत गोपाल दास

गोरक्षा आंदोलन के अध्यक्ष संत गोपाल दास ने कहा कि आज भी हर दिन 72 हजार गायें कट रही हैं। भाजपा गाय को कटवाकर 'रामराज्य' की स्थापना कर रही है। सरकार अगर उनकी रक्षा पर कारगर कदम नहीं उठाई तो राजनीतिक आंदोलन किया जाएगा। गोपालदास का कहना था कि सरकार चंदे से लड़े चुनाव के बाद गाय की रक्षा करना भूल गई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस शीत सत्र में सरकार ने गो हत्या निरोधक कानून लाकर पास नहीं किया तो 7 नवंबर को गोपाष्टमी के दिन गायों को बचाने के लिए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
भाजपा गाय को कटवाकर 'रामराज्य' की स्थापना कर रही : संत गोपाल दास

संत गोपालदास ने विकल्प के तौर पर ग्रोग्राम स्वराज पार्टी बनाने की भी बात कही है। संत गोपालदास आंदोलन की रणनीति की घोषणा करने के लिए रोहतक पहुंचे थे। संत गोपालदास ने कहा है कि केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गोवध निषेध बिल पास करे। यदि सरकार ने 7 नवंबर (गोपाष्टमी) तक ऐसा नहीं किया तो प्रदेश के हजारों गोभक्त जनता को राजनीतिक विकल्प देकर गो हत्या बंद कराएंगे।

उन्होंने कहा कि गाय माता को बचाने के लिए वे विकल्प के तौर पर गो ग्राम स्वराज पार्टी का गठन करके सरकार को चुनौती देंगे। जब चाय बेचने वाला देश चला सकता है तो गाय बचाने वाला भी शासन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद भी प्रतिदिन 72000 गायों की हत्या हो रही है। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही 3,32,50000 एकड़ चारागाह भूमि की नीलामी एवं अधिग्रहण करके बेच रही है, जो कि असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना कर गाय की भूमि छीनी जा रही है। संत गोपाल ने कहा कि पड़ोसी देशों रूस, इजराइल और स्वीडन में हिंदू नहीं हैं, फिर भी यहां गो हत्या पर पूर्ण पाबंदी है। गो हत्या करने वाले को 24 घंटे में फांसी की सजा सुनाई जाती है। जबकि भारत में लगातार गो हत्याएं हो रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad