गुजरात के बाद भाजपा का दूसरे राज्य के चुनावों के लिए मिशन शुरू हो गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ-ईस्ट में थे, वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज साउथ में हैं।
राजनाथ सिंह ने आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा के बारे में जनता को अवगत कराया। सिंह ने कहा कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
"BJP to fight upcoming assembly elections in Karnataka under B. S. Yeddyurappa Ji's leadership," says Home Minister Rajnath Singh in a rally in Bengaluru pic.twitter.com/QZ82FodFda
— ANI (@ANI) December 17, 2017
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्नाटक के समुदायों को बांटना चाहती है। मुझे सूचना मिली कि यहां मुस्लिम समुदाय को आरक्षण के नाम पर बेवकूफ बनाया गया, हालांकि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, बाद में कोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया।
"Congress govt here wants to divide Karnataka community to rule. I received information that even though there is no such regulation in constitution, Muslim community here was befooled with reservation which was later out ruled by the Court," says HM Rajnath Singh in Bengaluru pic.twitter.com/USZX7grUl9
— ANI (@ANI) December 17, 2017
बता दें कि 2016 में सीबीआई अदालत येदियुरप्पा, उनके दो बेटों और दामाद को अवैध खनन से जुड़े 40 करोड़ रूपये की रिश्वत के मामले में बरी कर दिया था। इस मामले के कारण येदियुरप्पा को वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के और भी कई आरोप लग चुके हैं।