Advertisement

दिल्ली के परिवहन मंत्री की घोषणा, 13 से 17 नवंबर तक DTC बसों में फ्री यात्रा

दिल्ली प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। इसकी वजह से सरकार कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में केजरीवाल...
दिल्ली के परिवहन मंत्री की घोषणा, 13 से 17 नवंबर तक DTC बसों में फ्री यात्रा

दिल्ली प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। इसकी वजह से सरकार कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में केजरीवाल सरकार ऑड-इवन फॉर्मूले को फिर से लेकर आई है।

ऑड-ईवन योजना 13 से 17 नवंबर तक दिल्ली में लागू रहेगी। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने यात्रियों को खास सौगात दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए डीटीसी और कलस्टर बसों में यात्रियों को 13 से 17 नवंबर तक फ्री सेवा देने जा रही है।‘

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में ऑड-ईवन योजना के तीसरे चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा हेतु आज एक बैठक की अध्यक्षता भी करने जा रहे हैं। सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह बैठक दो बजे होगी और इसमें परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, परिवहन अधिकारी और कार्यक्रम के हित-धारक शामिल होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad