Advertisement

नोटबंदी के दौरान जब एटीएम से निकले थे रंग छोड़ने वाले और अध-छपे नोट

नोटबंदी के दौरान अफरातफरी का माहौल था। लोग लाइन में धक्का-मुक्की कर रहे थे। कुछ लोग लाइन में लगे रहते...
नोटबंदी के दौरान जब एटीएम से निकले थे रंग छोड़ने वाले और अध-छपे नोट

नोटबंदी के दौरान अफरातफरी का माहौल था। लोग लाइन में धक्का-मुक्की कर रहे थे। कुछ लोग लाइन में लगे रहते थे और एटीएम मशीन के पास पहुंचते ही उन्हें पता चलता था कि नोट खत्म हो गए।

सरकार पर भी दबाव था कि ज्यादा से ज्यादा बैंकों तक नोट पहुंचाए जाएं। इस चक्कर में कई नोट में गड़बड़ी पाई गई। कुछ नोटों का रंग उतर रहा था तो कई नोट मशीनों से अध-छपे निकल रहे थे।, जिसने सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए थे।

उस दौरान कई लोगों ने सोशल मीडिया में अध-छपे नोटों की फोटो अपलोड की। चंदन कुमार ने पांच सौ के कई नोटों की फोटो अपलोड करते हुए लिखा था कि पूरी तैयारी से किए गए विमुद्रीकरण का एक आपात नमूना। पांच सौ के ये नए नोट हैं।

इसके अलावा ट्विटर पर दो हजार के नोट की कई तस्वीरें शेयर हुईं, जिन पर नम्बर ही नहीं थे। इनके बारे में दावा किया गया था कि ये एचडीएफसी बैंक से निकल रहे हैं। ऐसी ही एक फोटो का दावा नागालैंड के दीमापुर से किया गया-

इसी दौरान कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें दावा किया गया था कि नए दो हजार के नोट रंग छोड़ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad