रेप केस में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा से हरियाणा-पंजाब में आज भी तनाव बरकरार है। सिरसा में हुई हिंसा में घायल दो और लोगों की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
बता दें कि सेना एवं अधिकारियों की अपील के बावजूद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के नाराज अनुयायी शनिवार भी डेरा मुख्यालय के परिसर में डटे हुए हैं। सेना एवं अधिकारियों ने डेरा अनुयायियों से यहां से जाने की अपील की है।
पीटीआई के मुताबिक, इसके साथ ही, रेप केस मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद सिरसा में अब मरने वालों की संख्या 4 और पंचकुला में 29 लोग मारे गए हैं।
हिंसा के दौरान 58 डेरा समर्थक घायल हो गए थे, जिन्हें सिरसा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। इन घायलों में दो लोगों की मौत कल ही हो गई थी और गंभीर रुप से घायल चार लोगों को दूसरे शहर के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने स्थिति की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है।
अस्पताल के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंभीर रुप से घायल डेरा समर्थकों में से आज दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही सिरसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। साथ ही, अधिकारी ने यह भी बताया कि हिंसा के दौरान मामूली रुप से घायल लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।