जम्मू-कश्मीर में जम्मू हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट और पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) फैयाज अहमद की हत्या को लेकर डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता पाकिस्तान के खिलाफ जम्मू में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा हाथ में लेकर 'पाक हाय हाय' के नारे लगाए हैं। घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी कल रात लगभग 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा क्षेत्र के हरिपरिगाम में एसपीओ फेयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां एसपीओ और उसकी पत्नी राजा बेगम का निधन हो गया। वहीं उनकी बेटी रफिया को इलाज के लिए दूसरी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले हुए जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल इलाके में धमाके से वायुसेना के दो जवान घायल हुए थे। धमाके के बाद से आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां कई अलग अलग एंगल से जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की तफ्तीश में जुटे हैं और जल्दी ही इसका खुलासा किया जाएगा।