Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ललित मोदी को ईडी का समन

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशायल ने आईपीएल के पूर्व कमिश्‍नर ललित मोदी को समन जारी करते हुए जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ललित मोदी को ईडी का समन

नई दिल्‍ली। ललित मोदी पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में एक नया मोड़ आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ई्डी) ने आईपीएल के पूर्व कमिश्‍नर ललित मोदी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसका जवाब देने के लिए ईडी ने ललित मोदी को तीन हफ्ते का समय दिया है। इस अवधि के भीतर ललित मोदी को ईडी के सामने पेश होकर उन पर लगे आरोपों का जवाब देना होगा। 

समाचार चैनल टाइम्‍स नाउ की खबर के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत जारी समन में ललित मोदी को ईडी के सामने पेश होने के लिए तीन हफ्ते की मोहलत दी गई है। गौरतलब है कि बीसीसीआई की शिकायत पर ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। यह मामला आईपीएल के प्रसारण अधिकारों के लिए हुई डील से जुड़ा है। पिछले दिनों ई्डी ने इस मामले में बीसीसीआई के पूर्व अध्‍यक्ष एन. श्रीनिवासन के बयान भी दर्ज किए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad