नई दिल्ली। मैगी नूडल्स पर मचे विवाद के बद केंद्र सरकार अब मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली खाने-पीने की खाने-पीने की चीजों और कॉस्मेटिक्स पर सख्ती करने जा रही है। केंद्र सरकार का फार्मास्यूटिकल्स विभाग जल्द ही देश भर के मेडिकल स्टोर बेबी फूड सप्लीमेंट जैसे सेरेलेक, जॉनसान के बेबी पाउडर, प्रोटीन सप्लीमेंट, कई तरह डियोडरेंट और फूड प्रोडक्ट बिक्री रोकने का आदेश दे सकता है। विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेडिकल स्टोर की आड़ में फूड व कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट बेचने वाले मेडिकल स्टोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कई राज्यों की जांच में मैगी के नमूने फेल होने के बाद केंद्रीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सभी 9 तरह के मैगी नूडल्स को बाजार से हटाने के निर्देश दिए हैं। खाने-पीने की चीजों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। जिसके तहत फूड व कॉस्मेटिक आईटम बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर शिकंजा कसा जा सकता है।