Advertisement

कानूनी पेचीदगी की वजह से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में लग सकता है समय

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को कानूनी पेचीदगी की वजह से भारत लाने में कुछ समय लग सकता है। अभी तक सोमवार...
कानूनी पेचीदगी की वजह से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में लग सकता है समय

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को कानूनी पेचीदगी की वजह से भारत लाने में कुछ समय लग सकता है। अभी तक सोमवार शाम तक शव आने की उम्मीद थी। दुबई पुलिस ने पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की अनुमति दे दी थी लेकिन अभी वहां के अभियोजक मजिस्ट्रेट से क्लियरेंस मिलना बाकी है। दुबई पुलिस ने भारतीय अधिकारियों को बताया है कि अनुमति मिलने के बाद ही श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को हैंडओवर किया जाएगा।

वहीं, यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा, 'इस बारे में हमारा दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत भेजने का हमारा पूरा प्रयास है।' 

फॉरेंसिक रिपोर्ट में दावा, बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत

इससे पहले श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है। मौत की वजह दुर्घटनावश डूबने (Accidental Drawning) को बताया गया है। इस बात की जानकारी एएनआई ने दी है। दुबई के एक अखबार के मुताबिक, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के आठ बजे तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। एएनआई के मुताबिक, फॉरेंसिक रिपोर्ट संबंधी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। पहले कार्डियक अरेस्ट से मौत की बात कही जा रही थी।

उधर, मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाह गृह में श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहां फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है  और साफ-सफाई भी चल रही है। इस बात की जानकारी एएनआई ने ट्वीट करके दी है। श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं और उनका दुबई में निधन हो गया है। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

श्रीदेवी (54) का शनिवार रात निधन हो गया था। यहां वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आईं थीं। श्रीदेवी का शव इसलिए भारत नहीं भेजा गया क्योंकि रविवार देर शाम तक दुबई पुलिस द्वारा अंतिम जांच रिपोर्ट नहीं दी गई थी। बॉलीवुड के सारे स्टार श्रीदेवी और बोनी कपूर के घर पर पहुंच रहे हैं, इनमें करण जौहर से लेकर अनुपम खेर तक शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad