Advertisement

पीएसयू के शीर्ष पदों पर एससी-एसटी की नियुक्तियों का सुझाव

बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्चस्तरीय सरकारी समिति की अनुशंसाओं में एससी-एसटी समुदाय को पीएसयू में शीर्ष पद देना, बेघर दलितों के बीच जमीन का वितरण और उनकी उद्यमिता प्रोत्साहित करने के लिए बैंकों का सहारा देना शामिल है।
पीएसयू के शीर्ष पदों पर एससी-एसटी की नियुक्तियों का सुझाव

 अन्य मुख्य सुझाव में एससी-एसटी समुदाय के छात्रों को निजी विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करना भी शामिल है जिस पर सरकार ने एचआरडी मंत्राालय के उच्च शिक्षा सचिव से उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समिति और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की कई बार बैठक हुई जिसमें अंबेडकर की जयंती मनाने की योजना और उन्हें लागू करने को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एक बैठक में कार्यकारी समिति ने गौर किया कि सार्वजनिक उपक्रम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर काफी कम संख्या में एससी-एसटी समुदाय के लोग हैं, इसलिए इस समुदाय के सक्षम और प्रतिभावान लोगों को एेसे पदों पर नियुक्त किए जाने के प्रयास होने चाहिए। समिति की अनुशंसाओं के बाद वित्त विभाग के सचिव से कहा गया है कि वह मामले पर गौर करें। पैनल ने सुझाव दिया कि एससी-एसटी युवकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम और उनके लिए धन की व्यवस्था कर उन्हें उद्यमी बनाया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad