Advertisement

हाफिज सईद ने पाक सरकार से ट्रैवल बैन हटाने की मांग की

मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात-उद दावा चीफ (जेयूडी) हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से ट्रैवल बैन लिस्ट से उसका नाम हटाने की मांग की है। हाफिज ने यह दावा किया है कि वह न तो सुरक्षा के लिए खतरा है न ही उसका संगठन किसी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त है।
हाफिज सईद ने पाक सरकार से ट्रैवल बैन हटाने की मांग की

पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री चौधरी निसार अली खान को भेजे पत्र में हाफिज ने कहा, '30 जनवरी 2017 को एक ज्ञापन जारी किया गया है जिसमें 38 लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है, यह आदेश वापस लिया जाए।'

गौरतलब है कि सरकार ने गत माह हाफिज और जेयूडी के 37 अन्य नेताओं के साथ ही उसके फलह-ए-इंसानियक संस्था को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया था। सरकार ने साथ ही हाफिज और जेयूडी के अन्य चार नेताओं को 90 दिनों तक नजरबंद करने का भी आदेश दिया था।

हाफिज ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा, 'जेयूडी कभी भी पाकिस्तान में किसी आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं रहा है और न ही इस संगठन के खिलाफ किसी भी तरह संपत्ति को नष्ट करने या आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप लगे हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad