नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक का मकसद युवाओं को आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के बहकावे में आने से रोकने के मुद्दे पर चर्चा करना है।
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल करेंगे और इसमें 10 राज्यों के गृह सचिव और डीजीपी शामिल होंगे। गृह मंत्रालय के मुताबिक किसी भी धर्म के लोगों में आतंकी या कट्टरपंथी संगठन की विचारधारा के प्रति सहानुभूति आना एक बड़ी चिंता का विषय है और इससे निपटने के लिए ही इस बैठक का आयोजन किया गया है।
आईएसआईएस को लेकर बढ़ रहा खतरा
दरअसल जम्मू-कश्मीर के साथ देश के कई और राज्यों में इराक के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराए जा चुके हैं। साथ ही कुछ युवा इस्लामिक स्टेट की टी शर्ट में दिखाई दिए थे। जिसकी वजह से आईएसआईएस को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है।