अगर आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा महात्मा गांधी की हत्या मामले फैसला आता, तो फैसला यह होता कि नाथूराम गोडसे “हत्यारा है, लेकिन देशभक्त भी है।” अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी। अदालत ने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया है।
गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “अगर गांधी हत्या केस पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देता, तो फैसला कुछ इस तरह होता कि नाथूराम गोडसे हत्यारा है, लेकिन वह देशभक्त भी है।”
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “यह संपूर्ण न्याय नहीं है” और “यह सब राजनीति है।” गांधी ने ट्वीट किया, “अब जबकि अयोध्या मामले में फैसला आ चुका है, तो क्या अब हम कृपया उन असल मुद्दों पर लौटें, जिससे देश जूझ रहा है।”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सर्वसम्मति से दिए फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर रास्ता साफ कर दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही नई मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।