Advertisement

आयकर विभाग ने लालू की बेटी मीसा और दामाद को भेजा समन

आयकर विभाग ने आज करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मामले में लालू की बेटी मीसा भारती और पति शैलेश कुमार को समन भेजा है। इस मामले को लेकर विभाग आगामी 6 जून को उनसे पूछताछ करेगा।
आयकर विभाग ने लालू की बेटी मीसा और दामाद को भेजा समन

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इससे पहले मंगलवार को मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने राजेश को तीन दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया है।

सीए राजेश को आठ हजार करोड़ के घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि राजेश पर मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी आरोप लगा है। मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी।  मीसा के सीए की गिरफ्तारी दिल्ली एनसीआर में लालू यादव से जुड़े लोगों के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद हुई है। यह छापे एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से जुड़े थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad