Advertisement

बाढ़ में आईटी क्षेत्र ने बढ़ाया मदद का हाथ

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने चेन्नई के लिए अपना सुरक्षा जांच फीचर शुरू किया है। फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले इस बटन के जरिए अपने नेटवर्क में शामिल लोगों को बता सकते हैं कि वे बाढ से सुरक्षित हैं। चेन्नई में इस सदी की सबसे भारी बारिश हो रही है।
बाढ़ में आईटी क्षेत्र ने बढ़ाया मदद का हाथ

हालांकि शहर में बिजली न होने के कारण यह फीचर कितना कारआमद होगा यह नहीं कहा जा सकता। सर्च इंजिन गूगल ने भी अपने होमपेज पर एक विशेष लिंक दिया है। इसके जरिये चेन्नई में राहत शिविरों आदि की जानकारी ली जा सकती है तथा ताजा हालात के बारे में पढा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। कल रात चेंबारमबकम झील से अतिरिक्त पानी आने से कई और इलाके बाढ की चपेट में आ गए। लोग एक दूसरे का हाल जानने तथा मदद करने के लिए फेसबुक व ट्वीटर जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में ट्वीटर पर चेन्नई फ्लड्स हैशटैग सबसे प्रमुख रहा। एक वेबसाइट चेन्नईरैंस डाट आर्ग ने उन जगहों की सूची डाली है जहां भोजन व रहने की व्यवस्था है।

इस बीच दूरसंचार कंपनियों ने भी प्रभावित लोगों के लिए नि:शुल्क टाकटाइम व डेटा की पेशकश की है। सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने आज कहा वह तमिलनाडु सर्किल में अपने ग्राहकों के लिए 1 जीबी डेटा तीन दिन के लिए नि:शुल्क देगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad