Advertisement

डीयू पहुंची जेएनयू की लहर, प्रदर्शन के दौरान झड़प

दिल्ली विश्वविद्यालय आज छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अपने समकक्ष छात्रों का समर्थन कर रहे छात्रों के एक समूह के बीच झड़प का गवाह बना। यह समूह देशद्रोह के मामले में जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन कर रहा था।
डीयू पहुंची जेएनयू की लहर, प्रदर्शन के दौरान झड़प

 तकरीबन 100 से अधिक छात्र डीयू के कला संकाय के बाहर अपरान करीब एक बजे इकट्ठा हो गए और एफटीआईआई, हैदराबाद विश्वविद्यालय तथा जेएनयू जैसे अकादमिक संस्थाओं में केंद्र के दखल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसी भी संगठित राजनीतिक संगठन का हिस्सा नहीं होने का दावा करते हुए छात्रों के इस समूह ने जेएनयू छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए डीयू विथ जेएनयू और डिसेंट इज नाॅट सेडिशन जैसे नारों वाले बैनर के साथ जुलूस निकालकर मार्च किया।

एक छात्र ने बताया, एबीवीपी के करीब 20-25 छात्रों ने भारत माता की जय... और जो अफजल की बात करेगा वो अफजल की मौत मरेगा... जैसे नारों का घोष करते हुए इस सभा को बाधित किया। सभा की समाप्ति के समय एबीवीपी सदस्यों ने तिरंगा लहराना शुरू कर दिया और प्रदर्शनकारियों से भी एेसा करते हुए अपनी देशभक्ति के प्रमाण के तौर पर वंदे मातरम बोलने को कहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad