हिंदू आतंकवाद पर टिप्पणी को लेकर अभिनेता कमल हासन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में कमल ने कहा था सभी दक्षिणपंथी संगठन अपने सांप्रदायिक एंजेंडे का प्रचार करने के लिए हिंदू आतंकवाद का सहारा लेते हैं।
कमल हासन के इस तरह के बयान पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शुक्रवार को अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कमल हासन और ऐसे अन्य लोगों को इस तरह की टिप्पणी के लिए गोली मार दी जानी चाहिए।
हिंदू महासभा के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट पंडित अशोक शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, कमल हासन और उनके चेलों की गोली मारकर हत्या कर देनी चाहिए या फिर उन्हें सूली पर चढ़ा देना चाहिए ताकि इससे सभी को सबक मिल सके। कोई भी व्यक्ति जो हिन्दू और उनके भावनाओं के बारे में इस तरह का बयान देता है उसे इस पवित्र भूमि पर रहने का अधिकार नहीं है और इसलिए उसे अपने बयान के लिए बदले में मौत की सजा मिलनी चाहिए।
इसी के साथ इस सभा के मेरठ शहर के प्रेसिडेंट अभिषेक अग्रवाल ने कहा, सभी पार्टी मेंबर्स ने ये शपथ ली है कि कमल जिस किसी फिल्म में काम करेंगे या जो कोई उसे काम देगा उसका, उसके परिवार का और उस फिल्म का विरोध किया जाएगा। जो लोग हिन्दुओं का और उनके धर्म का अपमान करते है उन्हें माफ नहीं किया चाहिए।
कमल हासन के खिलाफ मामला दर्ज
शुक्रवार को अभिनेता कमल हासन के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धाराओं 500, 511, 298, 295(ए) और 505 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कमल हासन पर ये मामला उनकी हिन्दू आतंकवाद पर की गई टिपण्णी पर दर्ज किया गया है। कोर्ट में इस मामले में शनिवार सुनवाई होगी।
क्या था मामला
गुरुवार को अभिनेता कमल हासन ने हिंदू चरमपंथ की आलोचना करते हुए दावा किया कि दक्षिणपंथी समूहों ने हिंसा का दामन इसलिए थामा क्योंकि उनकी पुरानी रणनीति ने काम करना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं हसन ने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी संगठनों ने अपने रूख में बदलाव किया है, हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया है।
हासन यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व में हिंदू दक्षिणपंथी, हिंसा में शामिल हुए बगैर दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ, उनको अपनी दलीलों और जवाबी दलीलों से हिंसा के लिए मजबूर करते थे। उन्होंने लिखा, जो खुद को हिंदू कहते हैं, चरमपंथ किसी भी तरीके से उनके लिए सफलता या विकास (का मानक) नहीं हो सकता है। इस तरह के बयान के कारण ही कमल हासन पर मामला दर्ज हुआ है।
कमल के बयान पर स्वामी का पलटवार
कमल हासन के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि वे निष्पक्ष व्यक्ति नहीं हैं, अगर होते तो एनआईए में शिकायत करते। स्वामी ने जयललिता के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामले में भी उन्हें आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि जब केस चला तब वे दुम दबाकर बिल में छिप गए।
कमल के बयान पर सोशल एक्टिविस्ट ने कहा...
कमल हासन के इस बयान को लेकर सोशल एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने कहा था कि 'कमल हासन पीएफआई को नहीं देख रहे। केरल से हिंसा की खतरनाक रिपोर्ट्स आती रहती हैं।'