Advertisement

केरल हाउस बीफ विवाद: हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता हिरासत में

केरल हाउस में गोमांस परोसे की शिकायत पर पुलिस की कथित छापेमारी का मुद्दा तूल पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता को आज हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि गुप्‍ता ने ही केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की शिकायत की थी। जबकि केरल सरकार का कहना है कि उसके गेस्‍ट हाउस में सिर्फ भैंसे का मांस परोसा जाता है न कि गोमांस।
केरल हाउस बीफ विवाद: हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता हिरासत में

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नारवाल ने कहा कि गुप्ता से पूछताछ की जा रही है। दिल्‍ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कल ही विष्‍णु गुप्‍ता की गिरफ्तारी के संकेत दे दिए थे। उन्‍होंने कहा था कि पुलिस फोन करने वाले गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 (झूठी सूचना) के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।

दिल्‍ली पुलिस पर गोमांस की फर्जी शिकायत पर केरल हाउस में घुसने और बीफ की जांच-पड़ताल करने के आरोप लग रहे हैं। पुलिस के इस कदम पर कड़ी नाराजगी जताते हुए केरल के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस मामले पर दिल्‍ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

विपक्ष के हमलों से घिरी दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि कैंटीन में गौमांस परोसे जाने की शिकायत के बाद उसने केरल हाउस पर छापा नहीं मारा था। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि पुलिस ने कैंटीन पर छापा नहीं मारा, जैसा कि पेश किया जा रहा है। 

- एजेंसी इनपुट 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad