Advertisement

मोदी के पहले ओबीसी प्रधानमंत्री होने पर बहस

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अन्य पिछले वर्ग के हैं। इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का दावा है कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो पिछड़े वर्ग हैं। शाह के इस दावे को जनता दल यूनाइटेड सहित कई नेताओं ने खंडन किय है।
मोदी के पहले ओबीसी प्रधानमंत्री होने पर बहस

जदयू के महासचिव के सी त्यागी का कहना है कि  पूर्व में प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह और एच डी देव गौडा भी पिछड़े समुदाय के ही थे।  त्यागी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री को जातीय नेता बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि गुजरात में वह हिंदू हृदय सम्राट के तौर पर जाने जाते थे। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने विकास के नाम पर वोट मांगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी को विकास पुरुष के तौर पर पेश किया गया लेकिन बिहार में उन्हें पिछड़े नेता के तौर पर पेश किया जा रहा है।

 

गौरतलब है कि अमित  शाह ने बिहार विधान परिषद में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए कहा है कि जनता परिवार फुस्स पटाखा साबित हुआ है। वहीं पिछड़े वर्ग के वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी  ने देश को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री दिया और अधिकतर मुख्यमंत्री इसी समुदाय के हैं। शाह के इस बयान के बाद यह बहस तेज हो गई कि क्या नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पिछड़े वर्ग के हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad